रेल कर्मी वीडियो कॅल से नियंत्रण कक्ष में मौजूद डॅक्टर से बीमारी संबंधित पूछताछ कर सकेंगे

 


रेल कर्मी वीडियो कॅल से नियंत्रण कक्ष में मौजूद डॅक्टर से बीमारी संबंधित पूछताछ कर सकेंगे


 


नई दिल्ली। रेल कर्मियों की स्वास्थ्य सेवा के लिए रेलवे ने एक नियंत्रण कक्ष तैयार किया है। कोरोना वायरस के लक्षण या अन्य बीमारी की जानकारी यहां मौजूद डॉक्टर से वीडियो कॉल पर रेल कर्मी ले सकेंगे। लॉक डाउन में अस्पताल तक आने में असमर्थ रेल कर्मी व उनके परिजनों को इसका लाभ मिलेगा। रेल कर्मी मोबाइल नंबर 9717632623 और 01123978379 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं। नियंत्रण कक्ष में मौजूद डॉक्टर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सलाह दे रहे हैं।


 

दिल्ली रेल मंडल प्रबंधक एससी जैन ने बताया कि दिल्ली रेल मंडल में हॉस्पिटल नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यहां 24 घंटे डॉक्टर की तैनाती की गई है। कोरोना व लॅाकडाउन के कारण कई लोग मानसिक तौर पर भी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें उच्च रक्तचाप, मधुमेह समेत कई समस्याएं होती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन कर्मचारियों को हो रही है जिनकी तैनाती उनके अपने शहर से दूर है। लॉकडाउन में रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सेवा मिलती रहे इसके लिए विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में मौजूद डॉक्टर के सुझाव पर वह नजदीकी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद सकते हैं। इस दौरान उनका सीजीएचएस कार्ड तो इस्तेमाल नहीं होगा, लेकिन बीमार लोग मेडिकल बिल दिखा कर पैसा ले सकते हैं।