दिल्ली के हॉटस्पॉट्स में और मरीज मिले तो बढ़ेगा लॉकडाउन, सरकार सुनिश्चित करेगी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति
दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 20 हॉटस्पॉट सील कर दिए हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा, इन इलाकों में किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। सरकार जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि यह कदम राजधानी में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए उठाया गया है।