कारतूस लेकर संसद भवन में घुस रहा था, पकड़ा गया

 


कारतूस लेकर संसद भवन में घुस रहा था, पकड़ा गया


नई दिल्ली। देश की सुरक्षा एजेंसियों में बृहस्पतिवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक व्यवसायी कारतूस लेकर गेट नंबर-आठ से संसद भवन में घुस रहा था। व्यवसायी के पास से तीन कारतूस मिले। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे संसद मार्ग थाना पुलिस के हवाले कर दिया। संसद मार्ग थाने में व्यवसायी से खुफिया विभाग, स्थानीय थाना पुलिस और स्पेशल सेल ने संयुक्त रूप से पूछताछ की। पूछताछ के बाद व्यवसायी को हिदायत देकर छोड़ दिया।


 

नई दिल्ली जिला डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान गाजियाबाद निवासी अख्तर खान (44) के रूप में हुई। अख्तर खान को एक सांसद ने संसद भवन में मिलने बुलाया था। वह जब संसद भवन में गेट नंबर-आठ में घुसने लगा, तो सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसके पास .32 बोर के तीन कारतूस मिले। सुरक्षा एजेंसियों ने अख्तर खान को संसद मार्ग पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संयुक्त पुलिस से पूछताछ के बाद अख्तर खान को छोड़ दिया। कारतूस उसकी लाइसेंसी पिस्टल के थे। अख्तर खान व्यवसायी है।