देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा गाजियाबाद
साहिबाबाद। गाजियाबाद की हवा साफ होने का नाम नहीं ले रही है। गाजियाबाद का एक्यूआई एक बार फिर 400 से ऊपर पहुंच गया। अब शहर का प्रदूषण स्तर मानकों से करीब चार गुना अधिक है। शहर का एक्यूआई रविवार को 413 दर्ज किया गया। जो देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। देश का सबसे प्रदूषित शहर नोएडा रहा। यहां पर एक्यूआई 414 दर्ज किया गया।
लगातार तीन दिन से देश में सबसे अधिक प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा है। शहर का एक्यूआई रविवार को 413 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के आंकड़े देखे तो गाजियाबाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। प्रदूषण को कम करने के लिए विभाग की ओर से सभी कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन उसका कोई फायदा दिखाई नहीं दे रहा है। एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर 15 अक्टूबर से ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) भी लागू है। एक नवंबर से एनसीआर में निर्माण पर रोक लगी हुई है। इसके बाद भी प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
वसुंधरा में प्रदूषण सबसे ज्यादा
वसुंधरा और उसके आसपास इलाके का प्रदूषण स्तर सबसे ज्यादा है। रविवार को वसुंधरा का एक्यूआई 433 दर्ज किया गया। यहां पर पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर भी 430 और 303 दर्ज किया गया। वहीं, इंदिरापुरम का एक्यूआई 414 रहा। यहां पर पीएम 2.5 का स्तर 257 और पीएम दस 364 रहा। लोनी का एक्यूआई 404 दर्ज किया गया। यहां पर पीएम 2.5 का स्तर 287 और पीएम 10 का स्तर 423 रहा। संजय नगर इलाके का एक्यूआई सबसे कम रहा। यहां पर एक्यूआई 396 रहा। यहां पर पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर 316 और 241 दर्ज किया गया।
आज सुप्रीम कोर्ट में निर्माण कार्य को लेकर सुनवाई
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा के मुताबिक, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले में सुनवाई है। उसमें ही तय होगा कि निर्माण पर रोक जारी रहेगी या हट जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदूषण फैलाने के मामले में डेढ़ माह में करीब 150 व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों पर छह करोड़ रुपये जुर्माना लगाया जा चुका है।
रविवार को वायु प्रदूषण का हाल
तत्व स्तर
पीएम 10 378
पीएम 2.5 435
एक्यूआई 413